
देहरादून निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड डॉ मुकुल कुमार सती ने प्रदेश के समस्त शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त व निजी विद्यालयों में मेरा पेड़-मेरा दोस्त अभियान के तहत मित्र बनाकर एक पौधा लगवाने के लिए अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल पौड़ी व कुमाऊं मंडल नैनीताल तथा उत्तराखंड के समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बताते चले पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ मुकुल कुमार सती से मुलाकात की और उन्हें उत्तराखंड को हरित प्रदेश बनाने के लिए मेरा पेड़-मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) अभियान के तहत उत्तराखंड के समस्त शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं व कार्यालयों के अधिकारियों, कर्मचारियों के माध्यम से एक एक पौधा धरती में दोस्त व मित्र बनाकर लगवाने का सुझाव पत्र दिया। डॉ सोनी के सुझाव पर निदेशक ने संबंधित को निर्देश कर दिए हैं। डा सोनी ने कहा अब उत्तराखंड के समस्त विद्यालयों के छात्रों, शिक्षको, कर्मचारियों के द्वारा उत्तराखंड को हरित प्रदेश बनाने के लिए एक एक पौधा दोस्त व मित्र बनाकर रोपण किया जाएगा।