हल्द्वानी दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को प्रतापगढ़ी काठगोदाम में छोटे भाई अमित कुमार द्वारा अपनी कॉलोनी में छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने व सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अनेक बहुजन बच्चों से मुलाकात हुई इसमें से अधिकांश बच्चे स्टेट से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी बॉक्सिंग का जलवा दिखा चुके हैं व अनेक मेडल प्राप्त किए हुए हैं। अधिकांश बच्चे बहुत गरीब है लेकिन जज्बा व जुनून सातवें आसमान पर। भाई अमित के प्रयासों से बहुत कुछ दिखने को मिला और कॉलोनी वासियों ने भी अमित के प्रयासों की बहुत सराहना की। क्योंकि बच्चे संसाधनों से विहीन है इसलिए इन बच्चों को प्रोत्साहन व सही मार्गदर्शन की बहुत आवश्यकता है। नशा, जुआ व अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी जागरूक होने और इन चीजों से दूर रहकर अपने परिवार को आगे बढ़ाने व सम्मानपूर्वक जीवन निर्माण की बात पर बल दिया गया।
कार्यक्रम बेहद ही सफल व सराहनीय रहा। भाई अमित की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है। धात संस्था के संस्थापक रविकांत राजू कार्यक्रम में उपस्थित रहे साथ ही बैंक प्रबंधक के पद से सेवा निवृत सुरेश चंद ग्वासीकोटी का सानिध्य भी मंच पर मिला। “धात” NGO बेहद कम संसाधनों में बच्चों के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है। इस कार्य हेतु रविकांत राजू को शत-शत नमन। इन गरीब लेकिन होनहार व ऊर्जावान बच्चों के लिए जो भी उनके भविष्य निर्माण में सहायक होगा उन संसाधनों को मुहैया कराने की कोशिश जारी रहेगी। अनुज अमित को इस विशेष प्रोत्साहन व सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन हेतु बहुत-बहुत साधुवाद।
दीप दर्शन
मुख्य संयोजक डॉ बी आर अंबेडकर जन्म दिवस समारोह समिति हल्द्वानी।

