अल्मोड़ा आज दिनांक 06 नवम्बर, 2025 को अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र पाण्डे ने बताया कि भारत सरकार के राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजना के अन्तर्गत वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण किये जाने हेतु एल्मिको के माध्यम से विकासखण्ड सल्ट एवं हवालबाग में दिनॉंक 10 नवम्बर, 2025 को विकासखण्ड सभागार में, विकासखण्ड स्याल्दे एवं भैसियाछाना में दिनॉंक 11 नवम्बर, 2025 को विकासखण्ड सभागार में, विकासखण्ड भिकियासैंण एवं धौलादेवी में दिनॉंक 12 नवम्बर, 2025 को विकासखण्ड सभागार में, विकासखण्ड चौखुटिया एवं लमगड़ा में दिनॉंक 13 नवम्बर, 2025 को विकासखण्ड सभागार में, विकासखण्ड द्वाराहाट में दिनॉंक 14 नवम्बर, 2025 को विकासखण्ड सभागार में, विकासखण्ड ताकुला में दिनॉंक 14 नवम्बर, 2025 को सामुदायिक केन्द्र ताकुला, दिनॉंक 15 नवम्बर, 2025 को ताकुला के खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय, सोमेश्वर में एवं दिनॉंक 15 नवम्बर, 2025 को ताड़ीखेत के विकासखण्ड सभागार में परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना के लिए व्यक्ति को भारत का वरिष्ठ नागरिक होना आवश्यक है। साथ ही आधार कार्ड, बी0पी0एल0/राशन कार्ड/समस्त स्रातों से मासिक आय 15000/- से कम होना चाहिए। एडिप योजना के अन्तर्गत आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, यू0डी0आई0डी0 कार्ड समस्त स्रातों से मासिक आय 22500/- प्रतिमाह से कम होना चाहिए। लाभार्थी ने 03 वर्षों से दौरान भारत सरकार/राज्य सरकार या अन्य सामाजिक योजना के अन्तर्गत किसी शासकीय/अशासकीय/अन्य संस्था से कोई उपकरण प्राप्त न किया हो।

