नैनीताल डॉ. भीमराव अंबेडकर छात्रावास पाईन्स नैनीताल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी छात्रों द्वारा गमले लगाए गए। इसी क्रम में आज प्रथम वर्ष के छात्रों ने छात्रावास परिसर में गमले लगाए। इस कार्य में दीपक, रितिक, भारत, नंद किशोर, हिमांशु, पंकज एवं हिमांशु सहित अन्य छात्रों ने मिलकर गमले अच्छे ढंग से लगाए। छात्रावास के वरिष्ठ छात्रों ने नए गमले लगाने के साथ-साथ पुराने गमलों को भी ठीक करने में छात्रों की मदद की और सही तरीके बताए। इस दौरान छात्रावास के चीफ जे.पी., मयंक, यशपाल, अनिल, संजय चनियाल, सुनील सहित अन्य वरिष्ठजन मौजूद रहे और छात्रों के कार्य की सराहना की।

