बद्रीनाथ। पीपल्स पार्टी ऑफ इण्डिया डेमोक्रेटिक का प्रचार अभियान 4 बद्रीनाथ विधान सभा क्षेत्र में घर घर जा कर जनता को पार्टी मेनोफेस्टो व नीतियों को समझा रहे है पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं आज देवर घिंघरान कुजाऊँ मैकोट तिफोरी आदि गाँव मे भम्रण कर जनता को समझाया कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों हजारों वर्षों से निवास करते आ रहे यहां के मूलनिवासी समाज ने बाहर से आये मानव समुदायों को आवास बनाकर दिये उनके आस्था के स्थल बनाये उबड़ खाबड़ भूमि काट कर खेती योग्य भूमि बनाकर दिया दैनिक आवश्यकताओं के सामान बना कर तैयार किया इनके मनोरंजन व अन्य आयोजनों के लिये अपनी कला को संरक्षित किया उत्तराखंड की कांग्रेस भाजपा सरकार ने संवैधानिक अधिकारों को एक एक कर समाप्त किया ऐसी नीतियां बनाई गयी मूलनिवासियों को सरकारी सेवाओं से दूर किया गया इन 21वर्षों में जातिगत उत्पीड़न मारपीट हत्या बलात्कार शोषण अपमानित की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है आम जनता के साथ ही नहीं जनप्रतिनिधियों के साथ भी जातिगत उत्पीड़न शोषण की घटनाएं हो रही है इन दोनों सरकारों ने मातृशक्ति के जीवन को भी गांव गली घर घर शराब की दुकानें ठेके मोबाइल वैन के माध्यम से घर घर शराब पहुँचा कर पारिवारिक अर्थब्यवस्था को तहस नहस कर दिया है और अब परिवार को लड़ाई झगड़े मारपीट कलह बीमारी लाचारी का अड्डा बना दिया है कांग्रेस पार्टी ने भी जनता के साथ धोखा किया है 2012 के चुनाव में कांग्रेस के मंत्री आपसी कलह के शिकार हुये नौ मंत्री विधायक भाजपा की गोद मे बैठ गये जो जनता का विश्वास खो चुके हैं भाजपा की जन विरोधी नीतियों के कारण कर्मचारियों की पेंशन समाप्त किया गया युवाओं के रोजगार के अवसर समाप्त किये गए उपनल संविदा के माध्यम युवाओं शोषण जारी शिक्षा की दोहरी नीति अपना कर गरीब जनता को लाचार मजबूर किया गया है संविधान की शपथ लेकर संविधान को ही खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है संविधान की प्रस्तावना में जो लोककल्याणकारी राज्य की अवधारणा को ही खत्म करने का प्रयास जारी है उत्तराखंड राज्य में पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक समता स्वत्रंता भाईचारे न्याय का राज स्थापित करेगीपुष्कर बैछवाल शकुन्तला राज जसपाल सेठवाल मनीष कपरवाल देवेंद्र कुमार विनोदपाल नीरज परमार आदि लोग शामिल थे।