अल्मोड़ा। गत सोमवार को अनिल कन्नौजिया को चौघानपाटा के पास सड़क पर गिरा पर्स मिला, जिसे अनिल कन्नौजिया द्वारा पुलिस कार्यालय के एलआईयू शाखा में तैनात आरक्षी पदम नाथ गोस्वामी के सुपुर्द किया गया।
उक्त पर्स में ₹1145.00, आधार कार्ड तथा अन्य जरूरी दस्तावेज थे आधार कार्ड में मोहन सिंह पुत्र कुशाल सिंह नि0 ग्राम पच्चीसी थाना सोमेश्वर का पता अंकित था।
ढूढ़ खोज व पता लगाने पर उक्त का हाल निवास निकट काल भैरव मंदिर अल्मोड़ा होना पता चलने पर उक्त पर्स को आरक्षी पदम नाथ गोस्वामी द्वारा आज 21.12.21 को मोहन सिंह उपरोक्त को वापस किया गया।
अपना खोया हुआ पर्स पाकर मोहन सिंह द्वारा अल्मोड़ा पुलिस का धन्यवाद व आरक्षी पदम नाथ गोस्वामी का आभार प्रकट किया गया।