गणाई। 7 जनवरी 2021 को महाविद्यालय में उत्तराखंड सरकार की टैबलेट वितरण योजना की क्रमशः जानकारी हेतु अभिभावक संघ के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर आशीष अंशु द्वारा टैबलेट योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।
छात्रों को ख़रीदे जाने वाले टैबलेट के सरकार द्वारा निर्देशित तकनीकी मनकों की जानकारी प्रदान की गयी। उन्हें अवगत कराया गया की सरकार द्वारा प्रदान की जा रही १२००० रुपय की धनराशि का उपयोग केवल टैबलेट की ख़रीद के लिए ही किया जाना है। छात्रों को अनिवार्य रूप से महाविद्यालय में ख़रीदे गए टैबलेट के बिल वाउचर जमा करने के निर्देश भी दिए गए।
कार्यशाला में अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री सदी राम, उपमंत्री श्रीमती उर्मिला देवी मौजूद रहे। साथ ही श्री भोपाल चंद्र, श्री इन्द्र सिंह, एवं श्री बालम सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यशाला में महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।