
उधम सिंह नगर। 67 विधानसभा किच्छा पंतनगर के मूलनिवासी इकरार मलिक ने कहा कि पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक लोकतांत्रिक पार्टी है ना की सुप्रीमो पार्टी तथा पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक संविधान को लागू कराना चाहती है हम पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक की नीतियों को घर घर पहुंचाने का काम करेंगे तथा मूलनिवासी समाज को उन को जागरूक कर उनके अधिकार दिलाने का काम करेंगे lमूलनिवासी जनता ने मन बना लिया है कि जो पार्टियां उत्तराखंड की जनता को ठगने का काम कर रही है उत्तराखंड की जनता अब इन पार्टियों को उखाड़ फेंकेगी और इस बार किच्छा विधानसभा के मूलनिवासी जनता पार्टी के प्रत्याशी आरएन दौरे को इस बार विधायक बनाकर भेजेगी ।