बद्रीनाथ। मू0 बी डी बोरकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पीपीआईडी ने 04 बद्रीनाथ विधानसभा के प्रत्याशी पुष्कर बैछवाल के पक्ष में बद्रीनाथ विधान सभा में जगह जगह सभा की और डोर टू डोर चुनाव प्रचार प्रसार किया और पार्टी प्रत्याशी पुष्कर बैछवाल के पक्ष में वोट देने की अपील की उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य गठन के बाद जो विकास होना चाहिए था पर वो विकास नहीं हुआ बल्कि राज्य पिछड़ते गया ये सब आज तक की भाजपा कांग्रेस की सरकारों की नीतियों के कारण हुआ उन्होंने कहा कि इस बार उत्तराखण्ड राज्य में तीसरे विकल्प के रूप में पीपीआईडी उत्तराखण्ड में बनने जा रही है इसलिए सभी पीपीआईडी के प्रत्याशियों को भारी से भारी मतों से विजय बनाऐं इस दौरान उनके साथ मध्यप्रदेश से आए पार्टी के पदाधिकारी मू0 निशात पटेल एमएन टी न्यूज वर्क के राजा गौतम देवेंद्रकुमार मनीष जिला प्रभारी गिरीश आर्य मू0मनीष कपरवाल मदन खुराना जगदीश आदि उपस्थित सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें।