
चमोली। आज दिनांक 2 मार्च 2022 को पीपीआईडी जिला इकाई चमोली के जिलाध्यक्ष पुष्कर बैछवाल व अम्बेडकर छात्रावास के छात्रों ने 22 फरवरी 2022 को पिथौरागढ़ पुलिस कर्मियों द्वारा जन ज्वार न्यूज पोर्टल के पत्रकार को गिरफ्तार किया गया जिस की मूलनिवासी संघ चमोली पीपीआईडी अम्बेडकर छात्रावास छात्रों ने के कड़े शब्दों में निंदा की कहा पत्रकारिता लोकतन्त्र का चौथा स्तम्ब है संविधान अभिव्यक्ति की मौलिक स्वतंत्रता देता है एक पिछड़े समाज के पत्रकार जो समाज में पिछड़े वंचितों की आवाज को उठाने का लगातार प्रयास कर रहा है पिछड़ों के साथ हो रहे बलात्कार हत्या जातीय भेदभाव को उजागर कर शासन प्रशासन के सामने रखकर उस पर उचित कार्यवाही की मांग की जा रही थी हत्या बलात्कारियों पर कार्यवाही के बजाय आवाज उठाने वाले को ही जेल में बंद कर दिया उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि यदि किशोर ह्यूमन को रिहा नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन तेज किया जायेगा जिस की सम्पूर्ण जम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वालों में पीपीआईडी के कोषाध्यक्ष मनीष कपरवाल जिलाप्रभारी गिरीश आर्य माखन देवेंद्र कुमार मदनलाल रवि चंद्र कृष्ण रमोला मोहित कुमार अनुज चंद्र भगतकुमार यशवीर प्रमोदकुमार मनिशकुमार धीरज आदि उपस्थित रहे