
महाराष्ट्र पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक की आईटी सेल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठित जिसमें बृजेश बांगर राष्ट्रीय अध्यक्षप्रधन्याकर यूकी उपाध्यक्ष श्रेय कुमार मौर्य उपाध्यक्ष। निशांत पटेल महासचिव सोनाली कान्हेकर वित्त सचिव। अल्पेश जाधव कार्यालय सचिव प्रदीप कुमार पासवान कंटेंट राइटर दीपक बड़गोन्या डेवलपर संदीप रामटेके डाटा सेक्रेटरी अजय कुमार मांझी संगठन सचिव। अमरेंद्र विद्यार्थी पोस्टर और ग्राफिक डिजाइनर अंकित पटेल पोस्टर और ग्राफिक डिजाइनर सूरज यादव सोशल मीडिया मैनेजर। श्रीकांत कुमार सोशल मीडिया मैनेजर। राहुल देशमुख चुनाव प्रबंधक डा प्रदीप कुमार पदुरिया, नीलिमा भटकर, नंदकिशोर पटेल कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। यह जानकारी आई टी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश बांगर द्वारा दी गई इस अवसर पर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी व सभी आनुषंगिक संगठनों ने आईटी विंग को बधाई दी व कहा कि आईटी सेल के गठन से पार्टी की नीतियों को आम जन तक पहुचाने में अब आसानी होगी और इससे पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी पार्टी की विचारधारा घर घर पहुचेगी!