अल्मोड़ा कांग्रेस युवा प्रवक्ता गौरव बजेला ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि तहसील सल्ट अल्मोड़ा में दर्शन लाल पुत्र श्री श्याम लाल थला तड़ियागौरव बजेलाल मुंडाली , 2 मई को अपने पुत्र के विवाह को लेकर शाम 4:00 बजे को लेकर रवाना होती है ,कुछ महिलाओं तथा पुरुषों के द्वारा शादी को रोका गया जिसमें तारा देवी पत्नी श्री कुबेर सिंह ,आनंद सिंह , मन्ना देवी , रतन सिंह कुबेर सिंह,मुकुंद सिंह द्वारा बरात को रोककर जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग किया गया और महिलाओं द्वारा यह भी कहा गया कि आज अगर हमारे पुरुष घर पर होते सभी को हम यहां जिंदा जला देते और कफलटा कांड को फिर लौटा देते,उन्होंने साफ तौर पर यह भी कहा की निचली जाति के लोगों को घोड़े में बैठने की अनुमति नहीं होती है । तुम अपने हद में रहो गौरव बजेला ने कहा कि, समझ से परे हैं कि 21वीं सदी के भारत में इस नीच निकृष्ट मानसिकता का कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं । अगर तहसील प्रशासन सल्ट और जिला प्रशासन अल्मोड़ा ने तत्काल दोषियों पर कार्यवाही नहीं करी तो, उन्होंने कहा कि वह तहसील सल्ट तहसील के अंदर धरना प्रदर्शन करेंगे और पीड़ित पक्ष को न्याय दिला के रहेंगे!