बागेश्वर। अनु0 जा0 / जन जा0 फेडेरेशन बागेश्वर द्वारा संजय कुमार टम्टा प्रांतीय अध्यक्ष अनु0 जा0 जन0 शिक्षक एसोसिएसन उत्तराखंड का स्वागत समारोह बागेश्वर में आयोजित किया गया .कार्यक्रम की अध्यक्षता इ0 दीनदयाल टम्टा वरिष्ठ उपाध्यक्ष फेडरेशन बागेश्वर ,संचालन हरि प्रसाद महासचिव फेडरेशन बागेश्वर द्वारा किया गया .इस अवसर पर श्रीमती शबनम महिला उपाध्यक्षा फेडरसन , जी सी धोनी जिलाध्यक्ष बामसेफ , हरिश्चंद्र आगरी जिलाध्यक्ष शिक्षक एसोसिएसन , विनोद कुमार पूर्व महासचिव बामसेफ , जोगा राम , सुनील कुमार ,इ0 वीरेंद्र कुमार , राजन प्रसाद सहित अन्य कई सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे ,फेडेरशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा संजय टम्टा का पुष्प गुच्छ भेंट कर और माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया .उपस्थित सभी पदाधिकारयों द्वारा माननीय टम्टा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया .सभी द्वारा बधाइयाँ शुभकामनाये दी गयी
इस सुअवसर पर संजय टम्टा द्वारा उपस्थित कार्मिकों को सम्बोधित किया गया भविष्य में किस प्रकार कार्य करना है ,सभी कर्मचारी संगठन कैसे समन्वय बनाकर कार्य करेंगे इस पर विस्तार पूर्वक अपने विचार रखे ,उन्होंने सभी का आह्वाहन किया की सभी अपने अधिकारों के प्रति सजग रहे ,समस्या होने पर लिखित में अपनी समस्या संबंधित जिला कार्यकारिणी के माध्यम से भेजे ,और सभी क्रियाकलापों ,कार्यो का लिखित रिकॉर्ड बनाया जायेगा ,जिससे भविष्य में कार्य करने में सुगमता रहेगी अभिलेख सुरक्षित ,संरक्षित किये जायेंगे .
इस सुअवसर पर सभी साथियों द्वारा अपने विचार रखे गए ,भविष्य की भावी रणनीति पर चर्चा की गयी .
इ0वीरेंद्र कुमार जल संस्थान द्वारा यह विचार रखा गया की भविष्य में बैठक हेतु जिला स्तर पर स्थायी स्थान जोकि निशुल्क रूप से उपलब्ध हो का चयन किया जाय .इस संबंध में सर्वसहमति से निर्णय लिया की मेहनर बुंगा में निर्मित डॉ अम्बेडकर भवन आगामी बैठकों के लिए उपयुक्त रहेगा .
इस कार्यक्रम का समापन करते हुए व0 उपाध्यक्ष फेडरेशन द्वारा आगामी समय में नियमित रूप से बैठक करने का आह्वाहन किया गया ,विभिन्न कारणों से कई सदस्य कार्यक्रम में नहीं पहुच पाए जिसके लिये भविष्य में सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने की अपील की गयी .तथा सभी उपस्थित लोगो का आभार व्यक्त किया गया और कार्यक्रम का समापन किया गया .