देहरादून। उत्तराखंड में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में सीएम की चेतावनी का असर 12 घंटों में ही नजर आ रहा है. सीएम धामी द्वारा दी गई डेडलाइन के उपरांत उधम सिंह नगर के कुंडा क्रेशर संचालक की गोली मारकर हत्या मामले और देहरादून के डोईवाला में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई के यहां डकैती वारदात मामले का कुछ ही घंटों में खुलासा हो सकता है। डोईवाला डकैती मामले में पुलिस ने पहले चरण में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. मेरठ से डकैती के सबूत मिले हैं. बरामदगी के साथ कई लोगों को लेकर धरपकड़ जारी है. पुलिस जल्द इसका खुलासा कर सकती है.दोनों ही मामलों में ताबड़तोड़ छापेमारी और दबिश कर पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं. ऐसे में सोमवार देर शाम तक इन मामलों में बड़ा खुलासा हो सकता है. विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से ईटीवी भारत को मिली जानकारी के अनुसार डोईवाला और उधम सिंह नगर कुंडा दोनों मामलों में लगभग पुलिस खुलासे की ओर बढ़ चुकी है. किसी भी वक्त आरोपियों की गिरफ्तारी कर दोनों ही जनपद पुलिस द्वारा घटनाओं का पर्दाफाश किया जाएगा।