देहरादून। अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने यूपी पुलिस को लेकर एक सनसनीखेज बयान दिया है. राधा रतूड़ी के मुताबिक यूपी पुलिस निर्दोष लोगों को पकड़ केस सॉल्व करती है. राधा रतूड़ी के इस बयान के बाद यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि उत्तराखंड एसीएस होम राधा रतूड़ी ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है. किसी भी सिविल सेवक को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए, खासकर अगर वह देश के सबसे संवेदनशील राज्य से जुड़ा हो। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा यूपी पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. यूपी पुलिस ने उत्तराखंड सरकार से इस तरह के निराधार और गैर-जिम्मेदाराना बयानों को तुरंत रोकने की अपील की है।