नैनीताल। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा प्री आरडीसी शिविर में चयन के लिए शिविर आयोजित किया। इस शिविर में कुमाऊं मण्डल के कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल तथा एस एस जे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के लगभग 5 दर्जन से अधिक स्वयं सेवियों ने प्रतिभाग किया। राजकीय महाविद्यालय पिथौरागढ़, राजकीय महाविद्यालय दोषापानी,राजकीय महाविद्यालय सितारगंज,राजकीय महाविद्यालय रामनगर, लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय,हल्दुचौड,इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी तथा एम बी पी जी महाविद्यालय हल्द्वानी से स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया । चयन प्रक्रिया प्रातः 10 बजे से डीएसए मैंदान नैनीताल में प्रारंभ की गई, इस प्रक्रिया में विभिन्न स्तर पर प्रतिभागियों को गुजरना था जिसमें सर्वप्रथम लंबाई का माप किया जिसमें कुछ विद्यार्थी कम लंबाई होने तो कुछ अधिक होने के कारण बाहर हो गए, दूसरे चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा साक्षात्कार हुआ, उसके बाद विद्यार्थियों को दौड़ाया गया अंत में परेड करवाई गई। इतनी प्रक्रिया से गुजरने के बाद मात्र 10 स्वयं सेवक जिसमें 5छात्र तथा 5 छात्रा को उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर चयनित कर उनके नाम राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय ,उत्तर प्रदेश एवम उत्तराखंड लखनऊ को भेज दिए गए है,अंतिम चयन निदेशालय स्तर पर किया जाएगा। इसमें चयनित विद्यार्थियों को प्री आर डी शिविर जो इस वर्ष भोपाल में होना प्रस्तावित है में भेजा जाएगा। प्रीआरडी शिविर में चयन के लिए क्षेत्रीय निदेशालय से लोकेंद्र सिंह लखनऊ से चयन के लिए नैनीताल पहुंचे, राज्य संपर्क अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में जिला युवा कल्याण अधिकारी नैनीताल प्रतीक जोशी, प्रो.ललित तिवारी पूर्व समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ , कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल तथा डॉ.विजय कुमार,समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय ने चयन प्रक्रिया संपन्न करवाई। इस प्रक्रिया में अनीता बोरा,सुनील एनसीसी कैडेट ,गणेश चंद्र तथा विशन चंद्र ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।