रुड़की। झबरेड़ा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि जिस युवक की मौत हुई वो झाबरेड़ी में पुताई का काम करता था. वो यूपी के नागल थाना क्षेत्र का निवासी था. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. दोनों बाइक सवार चाचा-भतीजे थे. जिसकी मौत हुई वो भतीजा था। जानकारी के मुताबिक राजन उर्फ सौरभ (17) वर्ष पुत्र मलखान निवासी सूगरी मेहराब थाना नागल जनपद सहारनपुर झाबरेड़ा थाना क्षेत्र के झबरेड़ी में अपने पिता के साथ पेंट पुताई का काम करता था. परिजनों का कहना है कि रविवार को करीब 4 बजे राजन अपने घर आया था. कुछ देर बाद ही वो अपने चाचा रितिक के साथ बाइक से घर से निकल गया. जैसे ही वो झाबरेड़ी कलां गांव में पहुंचे, तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक मकान की दीवार से टकरा गई. इस हादसे में राजन की मौके पर ही मौत हो गई. राजन के चाचा रितिक घायल हो गए।