देहरादून। राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) में फर्जी दस्तावेजों से दाखिला कराने वाले एमपी के दो छात्रों के परिजनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. पुलिस द्वारा जीरो एफआईआर दर्ज कर मध्य प्रदेश पुलिस को भेज दी गई है। एमपी के ग्वालियर के कैडेट्स ने 10 जून को आरआईएमसी में आठवीं में दाखिला लिया था. जांच में जानकारी मिली कि कैडेट्स के पिता ने जन्मतिथि, निवास और बाकी के प्रमाण पत्र फर्जी दिए थे. 22 अक्टूबर 2020 को इसी कैडेट्स का किसी दूसरे नाम से आवेदन आया था. तब जन्मतिथि 26 सितंबर 2008 थी. प्रवेश सत्र के तहत 27 मार्च को किये गए आवेदन में कोई और नाम के साथ जन्मतिथि 10 मई 2010 बताई गई है। मामला एमपी के भिंड के कैडेट का है. इस कैडेट ने 20 सितंबर को दाखिला लिया था. कैडेट की जन्मतिथि, निवास और शैक्षिक दस्तावेज फर्जी निकले. कैडेट के पिता ने 19 मार्च और 18 नवंबर 2020 को आवेदन कराया. तब किसी और नाम से दस्तावेज दिए गए, जिनमें जन्मतिथि 08 सितंबर 2008 बताई गई. 12 अप्रैल 2021 और 18 अक्टूबर 2021 के आवेदन में नाम बदला गया. जन्मतिथि 08 मार्च 2010 बताई गई. अक्टूबर में आवेदन के बाद दाखिला करवा दिया गया।