धारचूला( पिथौरागढ़) अधिवक्ता उच्च न्यायालय एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह कुटियाल ने बताया कि कि अंतरराष्ट्रीय मोटर पुल बनना भारत एवं नेपाल के रिश्तों को मजबूती प्रदान करना है पुल निर्माण में यथा संभव मदद किया जाएगा एवं स्थानीय बेरोजगार युवाओं को एवं युवतियों को मानक और नियम के मुताबिक के अनुसार मौका दिया जाना चाहिए अगर मानक नियम के मुताबिक के अनुसार अगर पी0एनड 0 आर 0कम्पनी कार्य करती है तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा स्थानीय बेरोजगार युवाओं को एवं युवतियों को कार्य में मौका दिया जाना चाहिए जैसे नान टेक्निकल टेक्निकल सुपर वाइजर गाड़ कुक हेल्पर ड्राईवर जैसे कार्य में अन्य कार्य में स्थानीय लोगों को मौका दिया जाना चाहिए
पिथौरागढ़ संवाददाता जितेन्द्र बौद्ध