
हल्द्वानी। शहर में आज एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां स्टोन क्रशर में मशीन की चपेट में आने से मशीन ऑपरेटर की मौत हो गई। इसकी जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन क्रशर के गेट पर शव रखकर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर कोतवाल के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्हें मुआवजे का आश्वासन देकर शांत कराया। घटना हल्द्वानी के तीनपानी बाइपास क्षेत्र की है। यहां स्थित स्टोन क्रशर में बिंदुखत्ता के इंदिरानगर द्वितीय निवासी 49 वर्षीय रमेश सिंह देवली मशीन ऑपरेटर था। शनिवार दोपहर 12.30 बजे करीब वह मशीन की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया। जिसके बाद रमेश को गंभीर हालत में उपचार के लिए बेस लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।