धारचूला(पिथौरागढ़) नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस पार्टी यशपाल आर्य ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है एक बार विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) बनाया है सातवी बार विधु बनाया है महत्वपूर्ण , मंत्रालय दिए गए मैंने पूरी निष्ठा से उसे निभाया है अभी वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी पूरी निष्ठा कर्तव्य जनता की समस्याओं को सदन में रखते हुए आया हूं आगे भी एक एक समस्याओं को नेता प्रतिपक्षी यशपाल आर्य ने धारचूला में आए आपदा श्रेत्रो का भ्रमण किया एवं नुकसान का जायजा लिया आश्वासन दिया है कि मैं इस बिषय को नेता प्रतिपक्षी होने के नाते हर एक बिषय पर सरकार से चर्चा करूंगा सदन में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नारायण सिंह दरियाल ने भी नेता प्रतिपक्षी कांग्रेस पार्टी यशपाल आर्य के सामने दारमा वैली व्यास वैली चौदाश वैली अन्य सभी धारचूला के श्रेत्रो की समस्याओं को बिस्तातार से नेता प्रतिपक्षी कांग्रेस पार्टी यशपाल आर्य के सामने रखी नेता प्रतिपक्षी कांग्रेस पार्टी यशपाल आर्य के स्वागत में सभी श्रेत्रो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का हुजुम उमड़ा हुआं था वहीं नेत्र कुंवर,विजय फिरमाल,नवजिवन,प्रेमा कुटियाल सभासद,पूर्व ब्लाक प्रमुख बिडी जोशी ,दीपक बिष्ट,ओपी वर्मा,किशन बौनाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संवाददाता जितेंद्र बौद्ध पिथौरागढ़