अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की होनहार छात्रा अस्मिता बल्टियाल ने अंग्रेजी विषय में नेट परीक्षा पास की उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है बता दें कि अस्मिता जिलाधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा से सेवानिवृत्त डॉ गोविंद बल्टियाल की सुपुत्री हैं अस्मिता की माता रेनू गोविन्द बल्टियाल जिला ग्राम विकास कार्यालय में कार्यरत हैं अस्मिता बचपन से ही एक होनहार छात्रा रही है पढ़ाई के साथ-साथ उनकी खेलकूद में भी काफी रुचि रही है उनका बड़ा भाई आलोक बल्टियाल सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है अस्मिता की 12वीं तक की शिक्षा बीयर शिवा स्कूल से हुई है अभी वह परास्नातक अंग्रेजी विषय से सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर से कर रही है उनके द्वारा अभी एम ए अंग्रेजी विषय की दूतीय वर्ष की परीक्षा दी गई है इसके अलावा अस्मिता ने ताइक्वांडो में जनपद एवं राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल किया है अस्मिता वर्तमान में पढ़ाई के साथ-साथ सिविल सर्विस की तैयारी कर रही हैं वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ गोविंद कॉटेज दुगालखोला नियर पुलिस लाइन में रहती हैं। अस्मिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता बड़े भाई वह अपने गुरुजनों को दिया है अस्मिता की इस सफलता पर उनके परिवार व मित्र जनों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।