हल्द्वानी। सुनील कालाकोटी ने भूगोल विषय से यूजीसी नेट परीक्षा पास की है सुनील वर्तमान में डॉ जितेंद्र ह्यांकी के निर्देशन में भूगोल विषय से राजकीय महाविद्यालय पिथौरागढ़ से पीएचडी कर रहे हैं। सुनील की 12वीं तक की शिक्षा अल्मोड़ा इंटर कॉलेज अल्मोड़ा से संपन्न हुई है उसके बाद स्नातक व परास्नातक सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा से संपन्न हुई है मूल रूप से ग्रामसभा काकड़ नर्रा बाराकोट लोहाघाट चंपावत के निवासी हैं सुनील के पिता रमेश कालाकोटी पुलिस विभाग में कार्यरत हैं माता भवानी देवी ग्रहणी है।सुनील के परिवार में चार भाई है जिसमें सुनील के दो बड़े भाई पुलिस विभाग में कार्यरत हैं वह छोटा भाई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है सुनील ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु जन परिवार जन मित्रों को दिया है। सुनील की इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है सुनील के इस उपलब्धि पर उनके शोध निर्देशक डॉ जितेंद्र ह्यांकी व उनके मित्र वंचित स्वर के ब्यूरो चीफ प्रकाश चंद्र आर्या व परिवार रिश्तेदारों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।