देहरादून। पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक उत्तराखंड की राज्य कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न हुई जिसमे वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में अनुसूचित जाति के लोगों की हत्याओं व उत्पीड़न का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन शासन प्रशासन उत्पीड़न की वारदातों पर गंभीर नहीं है तथा आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने में जानबूझकर हीलाहवाली बरत रहा है जिससे आतंकी प्रवृत्ति के लोगों के हौसले बढ़ रहे हैं,उत्तराखंड बनने के 22 वर्षों में निवास करने वाले शोषित वंचित वर्गों के एक एक कर संवैधानिक अधिकार निष्प्रभावी किए जा रहे हैं जिसके विरुद्ध पार्टी द्वारा 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर सभी जिलों से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जाएगा, बैठक में 27 नवंबर को सीधी मध्य प्रदेश में आयोजित होने जा रहे “मूलनिवासी पहचान दिवस” कार्यक्रम में राज्य के प्रतिभाग की भी समीक्षा की गई,इस अवसर पर पार्टी संगठन के विस्तार हेतु रूपरेखा तैयार की गई,तथा राज्य कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए एडवोकेट लक्ष्मण सिंह को राज्य उपाध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया,बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य प्रभारी मूलनिवासी दयाराम ने की, बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामपाल सिंह,राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डा प्रमोद कुमार,एडवोकेट कविता बेनीवाल,श्याम सिंह, एडवोकेट लक्ष्मण सिंह,दीपक कुमार,अमित सिंह,आर एस चौधरी सहित अनेक लोगों ने प्रतिभाग किया।