
नई दिल्ली। रात्रि 1 बजकर 58 मिनट पर धरती कांप उठी। देश में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के कई शहरों में भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड में रिक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 6.3 नापी गई है । भूकंप का केंद्र नेपाल रहा, जहां के दोती में एक घर गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है। उत्तराखंड की यदि बात करें तो यहां रात 01 बजकर 58 मिनट पर भूकंप का तीव्र झटका महसूस किया गया। जिसके बाद दहशत में आये लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल पड़े। जिस समय भूकंप से धरती डोली तब अधिकांश लोग गहरी नींद में थे। अचानक लोग नींद से जागे और भूकंप का अंदेशा होन पर काफी देर तक दहशत में रहे। सुबह से लोग एक दूसरे को फोन कर मामले की जानकारी लेते दिखे। इधर एएनआई के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल था और रिक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 6.3 नापी गई है। यह केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर भीतर था। वहीं भूकंप का दूसरा केंद्र पिरौरागढ़ रहा । पिथौरागढ़ में बुधवार सुबह 6.27 बजे फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों की तीव्रता 4.3 थी। नेपाल में भूकंप से जान-माल का नुकसान हुआ है। यहां के डोटी में भूकंप के बाद एक मकान गिर जान से 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं 5 घालय हैं। डोटी में 6.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मरने वालों में एक ही परिवार के 3 लोग शामिल हैं।