अल्मोड़ा आज दिनांक 09 दिसंबर 2025 को जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में आज वनाग्नि रोकथाम को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी फायर सीजन से पूर्व तथा शीतकालीन वनाग्नि की घटनाओं को देखते हुए सभी तैयारियाँ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्रामीण सहभागिता को वनाग्नि नियंत्रण की सबसे प्रभावी शक्ति बताते हुए महिला मंगल दलों, स्थानीय युवाओं और ग्राम स्तरीय समूहों को इस अभियान से जोड़ने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान पर्यावरण कर्मी गजेंद्र कुमार पाठक ने वनाग्नि की चुनौतियों और समाधान पर विस्तृत पीपीटी प्रस्तुतिकरण दिया, जिसके माध्यम से वनाग्नि की चुनौती और उसके समाधान पर विस्तृत विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वनाग्नि नियंत्रण हेतु एक समर्पित कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए तथा ड्रोन सहित आधुनिक तकनीक के माध्यम से संवेदनशील क्षेत्रों की निरंतर निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि सभी विकासखंडों में खंड विकास अधिकारी और वन विभाग कर्मचारी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम संचालित करें। जिलाधिकारी ने वनाग्नि रोकथाम में लगे महिला मंगल दलों और अन्य सहयोगियों के लिए सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने तथा उनका बीमा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम मेयर अजय वर्मा, डीएफओ दीपक सिंह, अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, डीएफओ सिविल सोयम प्रदीप कुमार, डीएफओ (रानीखेत) संतोष कुमार पंत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

