देहरादून।पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत के बयानों का मामला अब उत्तराखंड में तूल पकड़ता जा रहा है. आलम यह है कि अब दोनों ही नेताओं के बयानों की लिस्ट लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ना केवल दिल्ली पहुंचे हैं, बल्कि संगठन के बड़े नेताओं से भी इस बाबत बातचीत की है. बताया जा रहा है कि महेंद्र भट्ट का 16 नवंबर का दिल्ली दौरा खासकर इन्हीं दोनों नेताओं के बयानबाजी के बाद ही बना था. जिसके बाद पार्टी के बड़े नेताओं ने भी उन्हें तत्काल समय देकर पूरी बात सुनी है। पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत के कुछ बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. जिसके बाद से ही इनके बयान न्यूज चैनलों की सुर्खियां बना हुआ था. वहीं, इन बयानों से सरकार भी अपने आप को असहज महसूस कर रही थी. ऐसे में संगठन ने दोनों वरिष्ठ नेताओं के इन बयानों का पूरा लेखा-जोखा पार्टी के बड़े नेताओं के सामने रखने का मन बनाया. बताया जा रहा है कि महेंद्र भट्ट दिल्ली में जाकर बीजेपी संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम से मिले हैं. जिसके बाद उन्होंने प्रदेश में हो रही इन बयानबाजी से उनको अवगत कराया है।
त्रिवेंद्र और तीरथ ने बढ़ाई सरकार की मुश्किलें: बता दें कि पिछले दिनों तीरथ सिंह रावत ने कमीशनखोरी को लेकर बयान दिया था. वहीं, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्मार्ट सिटी को लेकर सरकार पर सवाल उठाये थे. इसके अलावा भी दोनों नेता गाहे-बगाहे अपने बयानों से सरकार और प्रदेश भाजपा की टेंशन बढ़ाने का काम करते रहे हैं. दोनों ही नेताओं के बयानों से अंदाजा लगाए जा रहा है कि ये दोनों सरकार के कामों से खुश नहीं है. वहीं, उनके इस बयान को कांग्रेस ने हाथों-हाथ लिया और बीजेपी सरकार के खिलाफ हमलावर होती दिखाई दी. ऐसे में अब संगठन ने दोनों ही नेताओं को कहा है कि अगर आपको कोई भी बात रखनी है तो पार्टी फोरम पर रखें, ना कि पब्लिक प्लेटफॉर्म पर।