सितारगंज। ऊधम सिंह नगर के सितारगंज में बवाल हो गया है। कुंवरपुर सिसैया में युवक की मौत के बाद ग्रामीण भड़क गए हैं। उन्होंने सितारगंज में नकुलिया चौराहे पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। इसके बाद जुलुस की शक्ल में कोतवाली पहुंचे और गेट के बाहर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। हल्दवा निवासी मुन्नालाल ने आरोप लगाया कि 14 नवंबर को ग्राम हल्द्वा निवासी अरुण पुत्र कृष्णपाल साथी अजय के साथ बाइक से जा रहे थे। तभी उनकी बाइक असंतुलित होकर किसी व्यक्ति से टकरा गई। इस दौरान कुछ लोगों ने अरुण और अजय के साथ मारपीट कर दी, जिसमें अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर उसे हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।