देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस ने सचिवालय कूच किया. चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सचिवालय कूच का आह्वान किया. राज्य के विभिन्न मुद्दों को लेकर यह प्रदर्शन किया गया. इसमें UKSSSC पेपर घोटाला, अंकिता भंडारी हत्याकांड, प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी और महंगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे तमाम मुद्दे रहे. इस दौरान चकराता विधानसभा से सैकड़ों कार्यकर्ता और पार्टी के तमाम नेता रेंजर ग्राउंड मैदान में एकत्रित हुए और एक जनसभा का आयोजन किया गयी. वहीं, कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर देखने को मिली. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि सचिवालय कूच प्रीतम सिंह का व्यक्तिगत कार्यक्रम है। प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने देहरादून के रेंजर ग्राउंड में जनसभा की. जनसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत तमाम नेता मौजूद रहे. जनसभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है. राज्य में रोज नए नए घोटाले हो रहे हैं. कांग्रेस जनों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड और भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की भी मांग उठाई है।