![](https://www.vanchitswar.in/wp-content/uploads/2022/11/images-2022-11-23T200756.9802.jpeg)
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने को लेकर एक बड़ी खबर है. उत्तराखण्ड शासन ने आगामी गुरूवार 24 नवंबर को घोषित सार्वजनिक अवकाश को रद्द कर दिया है. इस संबंध में राज्य के अपर सचिव सुरेश चंद्र जोशी द्वारा जारी संशोधित आदेश में कहा गया है कि पूर्व में घोषित दिनांक 24 नवंबर 2022 में आंशिक संशोधन किया गया है. अब 28 नवंबर यानि सोमवार को राज्य के सभी शासकीय/अशासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है. बता दें कि राज्य सरकार द्वारा यह अवकाश गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर घोषित किया गया है. साथ ही इस दिन उत्तराखण्ड सचिवालय, उत्तराखंड विधान सभा के अलावा जिन कार्यालयों में 5 दिवसीय सप्ताह लागू है, वहां यह अवकाश लागू नही होगा.