उधमसिंह। उधमसिंह नगर खटीमा इस्लाम नगर वार्ड 4 में आदर्श शिशु निकेतन स्कूल के पास नशेड़ियों का मजमा लगा हुआ था पुलिस टीम द्वारा छापा मारा गया वरिष्ठ समाजसेवी शिक्षिका होने के नाते नूरी हिना द्वारा लगातार नशे के खिलाफ आंदोलन चला रही है जन समर्थन भी मिल रहा है नूरी हिना को आज उधम सिंह नगर खटीमा वार्ड नं 4मे शिशु निकेतन स्कूल के पास बैठ कर नशेड़ियों द्वारा मौहल खराब किया जा रहा था आज नूरी हिना द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस ने दबिश दी लेकिन पुलिस को देखते ही नशेड़ि चारों तरफ भागने लगे अब यह देखने लायक है कि इन नशेड़ियों को पुलिस का खौफ है या नहीं
संवाददाता जितेन्द्र बौद्ध