अल्मोड़ा। 09 दिसंबर 2022 परियोजना निदेशक चन्द्रा फर्त्याल ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ने से पहले विकासखण्ड भैंसियाछाना के ग्राम पंचायत उटिया की श्रीमती सुनीता देवी सब्जी का उत्पादन का कार्य करती थी जो सिर्फ पारिवारिक उपभोग तक सीमित था, जिससे परिवार का भरण-पोषण करना बहुत बड़ी चुनौती था। वह आजीविका संर्वद्धन के लिए सब्जी उत्पादन का कार्य करना चाहती थी।
उन्होंने बताया कि इनके द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना से जुड़ने के बाद विकासखण्ड से अन्य विभागों में चल रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई जिससे इनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई। वर्तमान में सुनीता देवी जय भारत कलस्टर की अध्यक्ष भी है। जिसके लिए इन्हें पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान रूद्रपुर द्वारा प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है। जिसके तहत इन्हें उद्यान विभाग से पॉलीहाउस दिया गया। पॉलीहाउस लगाकर सुनिता देवी द्वारा पारिवारिक उपभोग के साथ-साथ सब्जी का नजदीकी बाजारों में विक्रय कर आमदनी सृजन किया जा रहा है। उद्यान विभाग से सुनीता देवी को उन्नत किस्म के बीज भी उपलब्ध कराये जा रहे है। पॉलीहाउस में सब्जी उत्पादन के लिए इनके द्वारा सीआईएफ एवं सीसीएल का उपयोग किया गया। उन्होंने बताया कि पॉलीहाउस में सब्जी उत्पादन से इनके द्वारा निकटतम बाजारों में सब्जी विक्रय कर प्रतिमाह 5000/- तक आय सृजन किया जा रहा है। इसके लिए इन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का आभार व्यक्त किया है।
जिला सूचना अधिकारी, अल्मोड़ा।