
हल्द्वानी नैनीताल जिले के हल्द्वानी रानीबाग चौहान पाटा निवासी अक्षत राज भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। मूल रूप से अल्मोड़ा के द्वाराहाट निवासी गंगा प्रसाद और भगवती देवी के पुत्र अक्षत की प्रारंभिक शिक्षा महर्षि विद्या मंदिर रानीबाग से हुई। इसके बाद उनका चयन नवोदय में हो गया। नवोदय के बाद कक्षा नौ के लिए उनका चयन घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में हुआ। जहां से उसने इंटर की परीक्षा पास की। इसके बाद उनक चयन एनडीए के लिए हो
गया। शनिवार को पासिंग आउट परेड में अक्षत भी शामिल रहे। परिवार के लोगों ने बताया कि अक्षत का सपना शुरू से ही सेना में अधिकारी में बनने का रहा । इसीलिए बड़ी मेहनत और लगन के बाद पढ़ाई की। उनके पिता गंगा प्रसाद एचएमटी में सीनियर टेक्नीशियन रह चुके हैं। अक्षत की बहन बिहार भागलपुर से एमबीबीएस कर रहीं हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार व रिशतेदारों ने खुशी जताते हुए अक्षत को बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी