धारचूला (पिथौरागढ़) कालिका निवासी राजेंद्र सिंह कुटियाल के पुत्र रुद्राक्ष कुटियाल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं रूद्राक्ष मूल रुप से कुटी गांव के रहने वाले हैं
उनके पिता राजेन्द्र सिंह कुटियाल अधिवक्ता उच्च न्यायालय एवं माता हेमन्ती 1995 बैच की पी सी एस है वर्तमान में उनकी माता उत्तराखण्ड जनजाति आयोग में सचिव के पद पर कार्यरत् है रूद्राक्ष की प्रारंभिक शिक्षा देहरादून से हुई है हाई स्कूल और इंटर की पढ़ाई सैनिक स्कूल घोड़ा खाल से2018 में पूरी हुई उसके बाद प्रथम प्रयास में ही रूद्राक्ष ने NDAऔर टैकनिकल एनटी TESस्किन उत्तीर्ण किया रूद्राक्ष का बच्चा से ही भारतीय सेना में आफिसर बनकर देश सेवा करने का सपना था जो आज पूरा हो गया है रूद्राक्ष ने ड्रील और फिजिकल ट्रेनिंग में बैस्ट हाफ ब्लू और फुल ब्लू प्राप्त किया है रूद्राक्ष बच्चन से ही मेधावी छात्र रहे उनकी इस सफलता पर उनके पिता के मित्र वंचित स्वर के संपादक एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार, वंचित स्वर के ब्यूरो चीफ प्रकाश चंद्र आर्या, संवाददाता धारचूला जितेंद्र बौद्ध ने रूद्राक्ष और उनके परिवार को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक मंगलकामनाएँ की रूद्राक्ष के लेफ्टिनेंट पद पर आसीन होने पर धारचूला क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है उनके
रिश्तेदार दोस्तों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

