
देहरादून। दिनांक 24 दिसंबर 2022 को शैक्षिक सत्र 2022_20 23 के लिए पूरे प्रदेश के राजकीय महाविद्यालय व परिसरों में छात्रसंघ चुनाव संपन्न हुए जिसमें डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई प्रत्याशी अरुण टम्टा ने अपने प्रतिद्वंदी एबीवीपी के स्वर्णिम कंडूरा को 477 मतों से मात देकर विजय प्राप्त की अरून टम्टा को964 वोट व स्वर्णिम कंडूरा को487 वो पड़े!
अरून टम्टा की जीत पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है!