पिथौरागढ़। नेपाल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. धारचूला क्षेत्र में नेपाल की ओर से लगातार पत्थरबाजी की जा रही है. एक बार फिर से धारचूला में तटबंध के काम में लगे भारतीय मजदूरों पर नेपाल की तरफ से पत्थरबाजी की गई. जिसमें एक डंपर क्षतिग्रस्त हो गया और चालक घायल हो गया। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता के मुताबिक, पिथौरागढ़ के धारचूला में तटबंध के काम पर नेपाल की तरफ से पत्थरबाजी देखी गई. इस दौरान नेपाल की ओर से पथराव किया गया. पत्थरबाजी में एक डंपर क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि, चालक घायल हो गया. वहीं, प्रोजेक्ट मैनेजर इंद्रजीत शर्मा ने बताया कि पत्थरबाजी से हमारे काम में 10-15 दिन की देरी हुई है. यही स्थिति रही तो मुश्किलें आएंगी. श्रमिकों की सुरक्षा की व्यवस्था की जाए. अभी तक 2 डंपर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।