
बागेश्वर। कपकोट में पूजा के दौरान चचेरे भाइयों में खूनी जंग का मामला सामने आया है. इस जंग में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। कपकोट तहसील के ग्राम हरसिंग्या बगड़ के बमनखेत तोक में लगभग 32 परिवारों की घन्याली (पूजा समारोह) चल रही थी. इसी बीच चंचल सिंह एवं महेश सिंह नाम के दो भाइयों का अपने चचेरे भाई शंकर सिंह कोरंगा एवं खुशाल सिंह से किसी बात को लेकर झड़प शुरू हो गई. जिसमें चंचल सिंह एवं महेश सिंह दोनों भाइयों ने चचेरे भाइयों शंकर सिंह एवं खुशाल सिंह पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. जिसमें शंकर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।