
अल्मोड़ा। आज दिनांक 26 दिसंबर को विकासखंड धौला देवी के राजकीय प्राईमरी पाठशाला थली में दलित समुदाय के बच्चों को मिडे मिल खाने के दौरान सवर्ण जाति के बच्चों से अलग बैठाए जाने को लेकर अम्बेडकर महा सभा धौला देवी के सदस्यों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि हरीश राम पुत्र तारी राम अपने भतीजे से मिलने विद्यालय में गया तो देखा कि स्कूल में दिन का भोजन छात्रों को दिया जा रहा था जिसमें स्वर्ण छात्रों को अलग और दलित समुदाय के बच्चों को अलग बैठाकर कर भोजन कराया जा रहा था इस दौरान हरीरा राम द्वारा यह देखकर आपत्ति की गयी और वीडियो बनाया गया वीडिओ बनाने वाले हरीश राम को गाँव के सवर्ण लोगों और स्कूल के अध्यापक द्वारा दन्या थाने में बुलाया गया ग्रामीणों का आरोप है कि थाना दन्या में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा हरीश राम के साथ अभद्रता की गई और उसे डंडे मारकर अंदर बंद कर देने की धमकी दी गई। जिसके विरोध में ग्रामीण सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम गोपाल सिंह चौहान को सौंपा। ग्रामीणों ने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष को पत्र भेज कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने कहा कि 21वीं सदी में भी जाति के आधार पर भेदभाव करना काफी दुखद है। इस मामले के बाद दलित वर्ग के लोगों में भय का माहौल है। वही, ग्रामीणों ने आरोपित शिक्षक व इस कृत्य में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।ज्ञापन देने वालों में बाहदुर राम अध्यक्ष अम्बेडकर महा सभा धौला देवी, दया किशन ग्राम प्रधान पाली, प्रकाश भारतीय, नारायण राम केन्द्र सचीव उपपा, महेंद्र कुमार टम्टा, अजय कुमार, महेंद्र लाल, महिपाल प्रसाद, गौरव कुमार,सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे!