उधम सिंह नगर। पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सैनी के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव डॉ ए के शुक्ला के खिलाफ कार्रवाई को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया है ज्ञापन में कहा गया है कि पंतनगर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति कुलसचिव डाॅ ए के शुक्ला द्वारा छात्रों के प्रेशर समारोह में परिचय के दौरान अपना परिचय मूल निवासी के रूप में दिया गया तो कुलसचिव डॉ एके शुक्ला द्वारा आपत्ति जताते हुए छात्रों को मूलनिवासी शब्द नहीं कहने की चेतावनी दी गई वह तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस में लिखे गए कार्यों को आगे बढ़ाने व पूजा-पाठ करने का उपदेश दिया गया जो कि लोकतांत्रिक पंथनिरपेक्ष संविधान की भावनाओं के प्रतिकूल है जबकि विश्वविद्यालय में छात्रों को शिक्षा और विज्ञान अनुसंधान व्यक्ति की गरिमा तथा सभी धर्मों का सम्मान की शिक्षा देनी चाहिए उन्होंने राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि कुलसचिव डॉ ए के शुक्ला के विरुद्ध संविधान एवं शिक्षा विरोधी वक्तव्य देने के लिए उचित कार्यवाही की जाए अगर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक व मूलनिवासी संघ पूरे प्रदेश में प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी एवं कुलसचिव का घेराव करेगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन भेजने वालों में पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सैनी, हरीश मौर्य ,विजय कुमार आर्य, बबलू कुमार ,सूरज कुमार, आर एन दौहरे , गोपाल भारती रविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।

