
टिहरी। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना के तहत टिहरी में रेलवे टनल का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन इस सुरंग निर्माण की वजह से नरेंद्रनगर विधानसभा की पट्टी दोगी की ग्राम पंचायत लोड़सी के बल्दियाखान में 14 परिवारों का मकान खतरे की जद में आ गया है. इन मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ने लगी है. जिसकी वजह से प्रभावित परिवार खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का निर्माण का कार्य इन दिनों युद्धस्तर पर चल रहा है. जिसकी वजह से जगह-जगह पहाड़ों को खोदकर टनल बनाई जा रही है. टनल निर्माण में हो रहे ब्लाटिंग के कारण विधानसभा नरेंद्रनगर की पट्टी दोगी के गूलर के पास लोड़सी ग्राम पंचायत के बल्दियाखान बस्ती में रह रहे 14 परिवारों के मकानों की छतों, दीवारों और आंगन में दरारें पड़ गयी है। ग्रामीणों ने कहा उनकी शिकायत पर रेलवे विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के अधिकारी गांव पहुंचे थे. मकानों पर दरारें देख, चिह्नित कर मात्र खानापूर्ति की है,मगर पीड़ितों को किसी प्रकार का आश्वासन तक नहीं दिया गया है।