
देहरादून दिनांक 05/02/2023 को अम्बेडकर भवन, सेवला कला, माजरा, देहरादून, उत्तराखंड में संतशिरोमणि गुरु रविदास जी के जन्मोत्सव पर एक शोभायात्रा देहरादून के मुख्य मार्गो से होते हुए घंटाघर बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए फ्रैंड ग्राउंड तक निकाली गई ।
इस शोभायात्रा में बामसेफ. व् ऑफशूट संगठनो के द्वारा बीएस4 अभियान को लोगो तक पहुँचाने हेतु विभिन्न बैनरो के माध्यम से शोभायात्रा में प्रदर्शनियां/ झांकियां लगाई गई ।
जिला देहरादून और पूरे उत्तराखंड व बाहर राज्य से आये मूलनिवासी बहुजन समाज के लोगों / संगठनों ने बामसेफ के इस प्रदर्शनी की काफी सराहना की और हर्ष और उत्साह के साथ BS4 महाजनजागरण अभियान को आगे बढ़ाने में पूरा साथ सहयोग करने का आश्वासन दिया ।
और आम जन में बामसेफ के प्रति और ज्यादा विश्वास बड़ रहा है
जिससे हमें बीएस4 महाजनजागरण कार्यक्रम को तेज गति से समाज में जागरूकता पैदा करने में मदद मिल रही है