
अल्मोड़ा महिला उपनिरीक्षक को बताई छात्रा ने उसके साथ हो रहे शारीरिक शोषण की आप बीती
SSP अल्मोड़ा ने लिया तत्काल एक्शन मुकदमा हुआ दर्ज और सोमेश्वर पुलिस ने अभियुक्त को किया मात्र 02 घण्टे के भीतर गिरफ्तार
Pradeep Rai IPS एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन व सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा वृहद स्तर पर स्कूलों/काँलेजों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को उनके प्रति होने वाले अपराधों की जानकारी दी जा रही है साथ ही महिला पुलिस कर्मियों द्वारा छात्राओं से वार्ता कर उनको उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति फीचर की जानकारी देते हुए उनके साथ छेड़खानी/छीटाकसी व परेशान करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रेरित किया जा रहा है जिससे छात्राओं के मन में सुरक्षा व पुलिस के प्रति विश्वास की भावना जागृत हो रही है। जिसका सार्थक असर कल दिनांक-04.02.2023 को देखने को मिला जब थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी व म0उ0नि0 मोनी टम्टा थाना क्षेत्र के एक स्कूल में छात्र-छात्राओं को जागरुक करने हेतु गये थे।
जागरुकता कार्यक्रम के बाद स्कूल में अध्ययनरत एक छात्रा ने उ0नि0 मोनी टम्टा से मिलकर बताया कि एक व्यक्ति सुरेंद्र सिंह उर्फ सूर सिंह उसके साथ दुष्कर्म करता है और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता है। थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी ने उक्त गंभीर मामले से एसएसपी अल्मोड़ा को अवगत कराया
अभियोग पंजीकृत
श्री प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा ने इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी को तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
अभियुक्त गिरफ्तार
थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी ने नामजद अभियुक्त के विरुद्ध थाना सोमेश्वर में पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर ठोस सुरागरसी/पतारसी कर अभियुक्त को उसके घर ग्राम छानी, पो0 ल्वेशाल से मात्र 02 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त
सुरेंद्र सिंह उर्फ सूर सिंह, उम्र-63 वर्ष पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम छानी, पोस्ट ल्वेशाल थाना सोमेश्वर, जनपद अल्मोड़ा