
स्याल्दे। आज 80 लाख की लागत से बनाई जा रही ज़ल जीवन मिशन गाजर पेयजल का शिलान्यास कर भूमि पूजन कर करिश्मा टम्टा ब्लॉक प्रमुख स्याल्दे द्वारा किया गया और अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रवीन रावत ने कि और संचालन सुनील टम्टा सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा किया गया जिसमें A०E० हरीश आर्य, J०E० अंकित नेगी , कॉन्ट्रेक्टर सुरेन्द रावत, जगत सिंह ,राजपाल , आनन्द सत्ती , दीप जोशी ,सुरेश टम्टा, शाकम नेगी, सुन्दर नेगी ,धरम सिंह, गोविन्द सिंह ,मनोज टम्टा, भगत सिंह, गोविन्दी देवी, कमला देवी आदि मौजूद रहे । इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख स्याल्दे ने जूनियर हाईस्कूल के लिए चार दिवारी और ग्राम प्रधान ने 50 हजार की घोषणा की । साथ ही ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलते ही गाजर को सड़क से जोड़ा जायेगा। इस अवसर पर सुनील टम्टा ने कहा योजना गुणवत्ता पूर्ण बननी चाहिए हम रहे ना रहे लेकिन भविष्य के बच्चों के लिए पानी की कमी नही होनी चाहिए साथ ही जल, जंगल, जमीन हमारी राष्ट्रीय सम्पति हैं उनकी रक्षा ,सुरक्षा करना विभाग और जनता की जिम्मेदारी है ।