
हल्द्वानी बामसेफ द्वारा चलाए जा रहे डोर टू डोर bs4 कार्यक्रम के तहत आज हल्द्वानी के प्रेमपुर लोशज्ञानी में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बामसेफ व अन्य सामाजिक संगठनों ने संविधान के महत्व को बताते हुए जनता को संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों के बारे में जानकारी दी और वक्ताओं ने कहा कि आज मूल निवासी समाज की जो थोड़ी बहुत उन्नति हुई है वह सब संविधान द्वारा नागरिकों को दिए गए मौलिक अधिकारों की वजह से हुई है और यह भी बताया कि अगर डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर संविधान सभा के सदस्य बनकर संविधान सभा नहीं पहुंचते तो ना ही वह प्रारूप समिति के अध्यक्ष बनते और ना ही उन्हें संविधान लिखने का मौका मिलता और ना ही आज पूरे मूलनिवासी समाज को यह सारी सुख सुविधाएं जो मिल रही है वह सब आज संविधान की बदौलत है वक्ताओं ने कहा कि संविधान हमारा धार्मिक ग्रंथ है हमें संविधान को पढ़ना चाहिए और अपने अधिकारों को जानना चाहिए जो संविधान ने हमें दिए हैं इसलिए हम सभी लोगों का कर्तव्य है कि हम सब लोग मिलकर संविधान को पूर्ण रुप से लागू करवाएंगे जो मनु वादियों द्वारा खत्म किया जा रहा है गोष्ठी का संचालन खीम राम जी ने किया अध्यक्षता डा दीवान राम संयोजक जी आर आर्य मुख्य अतिथि पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक दयाराम आयोजक हरीश राम गोष्टी में उपस्थित डीआर आर्य, रूपचंद्र, महेश राम, पूरन लाल ,राम लाल, पुष्पेंद्र कुमार, चिंताराम आगरी, खीम राम, सचिन चंद्र, किशोरी राम, शंकर लाल देवेंद्र कुमार ,दीवान राम, बची राम, पहलाद राम, महेश राम, एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार, शंकर राम ,डॉक्टर बी दत्ता ,किशन चंद्र, दयाराम ,गोविंद लाल ,जयंत राम ,नीलू कपूर ,डीके आर्य, प्रकाश चंद्र, राजेंद्र आर्य, संजय कुमार ,सुमन आर्य, बिना ,प्रकाश, पार्वती आर्य आदि लोग उपस्थित थे।