
देहरादून। शहीद स्मारक पर धरना दे रहे युवाओं के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पत्थरबाजी और उपद्रव के आरोपी बॉबी पंवार समेत 13 युवाओं की जमानत पर भी आज सुनवाई हुई। उन्हें बेल नहीं मिल पाई है। बेरोजगारों से डरी पुलिस ने बॉबी पंवार का रिमांड मांगा है। बीजेपी सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। सीएम को युवा काले झंडे दिखा चुके हैं।