नैनीताल। मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा राज्य में नवसृजित 06 थानों में शामिल नैनीताल पुलिस के थाना खनस्यू का किया उद्घाटन। Online Conference के माध्यम से स्थानीय लोगों को सुरक्षा के प्रहरी नवसृजित थानों की दी सौगात। दूरस्थ राजस्व क्षेत्रों में स्थित गांवों को नियमित पुलिस क्षेत्रों में सम्मिलित कर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था और स्थानीय लोगों की सुविधा तथा अपराध नियंत्रण के लिए किया नए थानों का सृजन। खनस्यू की स्थानीय जनता द्वारा मुख्यमंत्री एवम् Ashok Kumar IPS , DGP का आभार और अभिनंदन किया गया। साथ ही नीलेश आनंद भरणे IG Kumaun Range Uttarakhand Police एवम् पंकज भट्ट, SSP Nainital को तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त किया।SSP_Nainital द्वारा Nainital Police की ओर से स्थानीय पुलिस को सुरक्षा प्रदान करने, कानून व्यवस्था को अक्षुण बनाए रखने तथा हर संभव सहयोग प्रदान करने हेतु आस्वस्त किया गया।