
दिल्ली सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन पोस्ट ऑफिस ने 10वीं पास युवाओं के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ, ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक के 40,889 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। आवेदन करने के लिए 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आज रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों का सिलेक्शन दसवीं के नंबर के आधार पर मेरिट के जरिए किया जाएगा।