
अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्विद्यालय अल्मोड़ा के परीक्षा नियंत्रण द्वारा सूचना प्रेषित करके बताया गया है कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर के (NEP अंतर्गत तथा NEPके अतिरिक्त) स्नातकोत्तर प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर और स्नातक तथा स्नाकोत्तर बैंक परीक्षाओं की आवेदन की तिथि को20 फरवरी 2023तक विस्तारित किया गया है।