
धौलछीना। पुलिस द्वारा होटल/ढाबा चेकिंग की जा रही थी, पेटसाल बाजार में एक व्यक्ति विशंभर दत्त अपनी चाय व परचून की दुकान में अवैध रुप से लोगों को शराब पिला रहा था व चेकिंग में दुकान से 35 पव्वे देशी मसालेदार शराब बरामद होने पर अभियुक्त विशंभर दत्त को गिरफ्तार कर थाना धौलछीना में Excise act के तहत एफआईआर दर्ज की गयी।