
कब्जे से लूटी गई 75 हजार रुपये की सोने की चैन बरामद
चौखुटिया। दिनांक 18.12.2022 को चौखुटिया निवासी ललित सिंह से उसका मोबाइल,चैन व अन्य सामान छीनकर भाग गये थे। 3 लोगों ने मिलकर दिया था लूट की घटना को अंजाम आरोपी नंबर- मुख्य आरोपी जगदीश सिंह उर्फ जगत सिंह आरोपी नंबर – 2 रमेश चन्द्र जोशी उर्फ रामू कट्टा आरोपी नंबर – 3 नरेन्द्र सिंह घटना को अंजाम देने के बाद से तीनों आरोपी थे फरार एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा प्रत्येक अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 5000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। इनामी अभियुक्त रमेश चन्द्र जोशी उर्फ रामू कट्टा व नरेन्द्र सिंह को चौखुटिया पुलिस ने विगत दिनों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब बचा था घटना का मुख्य आरोपी/पांच हजारी ईनामी जगदीश सिंह उर्फ जगत सिंह जिसे चौखुटिया पुलिस द्वारा साइबर सेल की सहायता से दिनांक- 20.02.2023 को ब्लॉक बी, गंगा विहार, सराय काले खां निकट फ्लाईओवर दिल्ली से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वादी ललित सिंह के गले से लूटी गई सोने की चैन कीमत करीब ₹75000 को बरामद किया गया। पूछताछ में किया जुर्म का इकबाल, भेजा जेल।